Message From the Principal's Desk
महाविद्यालय का उद्देश्य सिर्फ बौद्धिक ज्ञान प्राप्त करना ही नहीं अपितु विद्यार्थियों का शारीरिक एवं आध्यात्मिक विकास करना भी है। शासकीय महविद्यालय भखारा का संचालन छत्तीसगढ़ शासन उच्च शिक्षा विभाग के अधीन है, यह महविद्यालय पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर से संबद्ध है। समस्त पाठ्यक्रम, शिक्षा एवं परीक्षाओं की योजना पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के अनुरूप संचालित होती है। इस महविद्यालय में कला, वाणिज्य एवं विज्ञान संकायों में स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर की अध्यापन सुविधा है।
Principal
Dr. Smt. Chandrakanta Sharma
Govt College Bhakhara, Dhamtari(C.G.)